lalittripathi@rediffmail.com
Stories

तीर्थ विशेष (यमुनोत्री धाम, उत्तराखंड)

203Views

तीर्थ विशेष (यमुनोत्री धाम, उत्तराखंड)

देवभूमि के पश्चिमी गढ़वाल क्षेत्र में स्थित यमनोत्री धाम, माँ गंगा के समकक्ष पवित्र माने जाने वाली यमुना जी की पावन उद्गम स्थली है….यह स्थान उत्तराखंड के बर्फ से ढँके श्रंग बंदरपुच्‍छ के समीप कालिंदी पर्वत पर स्थित है जहां स्थित चंपासर हिमनद से दिव्य यमुना सिंधु की धारा फूटती है

यमुनोत्री को छोटी चार धाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव माना जाता है….जहां प्रतिवर्ष श्रद्धालु यमुना जी के शुद्ध निर्मल जल और स्‍वछंद प्रवाह के दर्शन को पहुंचते है । यहां मां यमुना को समर्पित एक मंदिर भी है जो प्राचीन काल से श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा का केंद्र रहा है, स्थापित परंपरा के अनुसार मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया को खोले जाते हैं ।मंदिर परिसर के समीप ही ज्योतिशिला एवं सूर्यकुंड भी स्थित है जहां पानी का ताप 80 डिग्री सेल्शियस तक होता है

यमुनोत्री धाम आस्था के अटूट केंद्र के साथ ही रमणीय सुंदरता से भी परिपूर्ण स्थली है जिसकी मनमोहन छटा श्रद्धालुओं को यहां बारंबार दर्शन को आने के लिए प्रेरित करती रहती है।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

2 Comments

Leave a Reply to SUBHASH CHAND GARG Cancel reply