lalittripathi@rediffmail.com
Quotes

दुनिया क्या कहेंगी

155Views

दुनिया क्या कहेगी

एक साधू किसी नदी के पनघट पर गया और पानी पीकर वहीं पत्थर पर सिर रखकर सो गया….!!!

पनघट पर पनिहारिन आती-जाती रहती हैं तो आईं और एक ने कहा- ओहो! साधु हो गया फिर भी तकिए का मोह नहीं गया…पत्थर का ही सही लेकिन रखा तो है

पनिहारिन की बात साधु ने सुन ली, उसने तुरंत पत्थर फेंक दिया…
दूसरी बोली-“साधु हुआ, लेकिन खीज नहीं गई, अभी रोष नहीं गया, तकिया फेंक दिया।”
तब साधु सोचने लगा, अब वह क्या करें ?….

तब तीसरी बोली-“बाबा! यह तो पनघट है,यहां तो हमारी जैसी पनिहारिनें आती ही रहेंगी, बोलती ही रहेंगी, उनके कहने पर तुम बार-बार परिवर्तन करते रहोगे तो अपनी साधना कब करोगे?”…लेकिन चौथी ने बहुत ही सुन्दर और एक बड़ी अद्भुत बात कह दी”क्षमा करना, लेकिन हमको लगता है, तुमने सब कुछ छोड़ा लेकिन अपना चित्त नहीं छोड़ा है,अभी तक वही के वही बने हुए है। दुनिया पाखण्डी कहे तो कहे, तुम जैसे भी हो,हरिनाम लेते रहो।”
सच तो यही है, दुनिया का तो काम ही है कहना… आप ऊपर देखकर चलोगे तो कहेंगे..”अभिमानी हो गए।”
नीचे देखोगे तो कहेंगे…
“बस किसी के सामने देखते ही नहीं।” आंखे बंद करोगे तो कहेंगे कि “ध्यान का नाटक कर रहा है।”

चारो ओर देखोगे तो कहेंगे कि “निगाह का ठिकाना नहीं। निगाह घूमती ही रहती है।”
और परेशान होकर आंख अपनी फोड़ लोगे तो यही दुनिया कहेगी कि “किया हुआ भोगना ही पड़ता है।”

मित्रों, ईश्वर को राजी करना आसान है, लेकिन संसार को राजी करना असंभव है इसलिए दुनिया क्या कहेगी,उस पर ध्यान दोगे तो आप अपना ध्यान नहीं लगा पाओगे..!!

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

  • सिर्फ परमात्मा की सुनो वो कहता है मुझे याद करो
    सर्व धर्म परित्यज माम एकं भज

Leave a Reply to SUBHASH CHAND GARG Cancel reply