lalittripathi@rediffmail.com
Stories

“हार्टअटैक और विठ्ठल”

#"हार्टअटैक और विठ्ठल" #इसे वैद्यकीय दृष्टिकोण #दक्षिण ध्रुव #उत्तर ध्रुव #वर्ड वाइब्रेशन थेरेपी #महाराष्ट्र #आषाढ़ मास #विष्णु #जय श्रीराम

169Views

“हार्टअटैक और विठ्ठल”

पूरे महाराष्ट्र में “श्रीविठ्ठल” की पूजा होती है। विठ्ठल के हाथ कमर पर होते हैं। पंढरपुर की विठ्ठल की मूर्ति को ध्यान से देखने पर हाथ की अंगुलियाँ ऊपर की ओर होती हैं। यदि इसे वैद्यकीय दृष्टिकोण से देखा जाए, तो दायाँ तला लिवर पर और बायाँ तला स्प्लीन पर होता है। शरीर के चुंबकीय विज्ञान को ध्यान में रखते हुए दायाँ तला दक्षिण ध्रुव और बायाँ तला उत्तर ध्रुव होता है।

पेट में गैस होने पर वह छाती में जाने लगती है, जिससे छाती में दर्द होता है और इसी से हार्टअटैक का खतरा होता है। इस समय विठ्ठल की तरह दोनों पसलियों के नीचे हाथ रखने पर गैस लिवर की तरफ जाती है और बाहर निकलती है। वह छाती में नहीं जाती।

इसी प्रकार “वर्ड वाइब्रेशन थेरेपी” का विचार करते समय ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षरों को अनुस्वार के साथ बोलने पर हार्ट की सुरक्षा होती है। विठ्ठल बोलते समय “ठ” डबल होता है। इसलिए जब छाती में दर्द हो या प्रेशर हो, तो “विठ्ठल विठ्ठल” कहना चाहिए। इससे 5-10 मिनट में राहत मिलती है।

ये सब श्री. वैद्य से चर्चा करते समय समझ आया। पिछला ही अनुभव बता रहा हूँ। परसों रात 11 बजे छाती में बहुत दर्द हो रहा था। (वैद्य की 5-7 साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी)। यदि पत्नी या माँ को बताया होता, तो उन्होंने मुझे अस्पताल ले गए होते। कुछ नहीं, उठकर बालकनी में गया और आपके कहे अनुसार विठ्ठल की तरह दोनों पसलियों के नीचे हाथ रखकर खड़ा हो गया और ‘जयहरी विठ्ठल’ कहने लगा। पाँच मिनट में दो जोरदार गैस निकली और छाती का दर्द खत्म हो गया। फिर कभी छाती में दर्द नहीं हुआ, धन्यवाद।

मैंने सातार की एक महिला को छाती में दर्द होने पर “ट” और “ठ” अक्षरों को अनुस्वार के साथ बोलने को कहा। वह बोलीं, यह अक्षर याद कैसे रहेंगे? मैंने कहा, “विठ्ठल” कहो। चर्चा वहीं खत्म हो गई।

दो ही दिन बाद उस महिला की छाती में दर्द हुआ। उस समय उन्हें उस चर्चा का विठ्ठल याद आया! और वह बस “विठ्ठल विठ्ठल” कहने लगीं। और छाती का दर्द बंद हो गया। उन्होंने मेरी बेटी को (वह सातार में रहती है) फोन करके यह अनुभव बताया। सासूजी को रात 1:30 बजे हार्टअटैक हुआ। सासूजी ने हमें उठाया और बताया कि छाती में बहुत दर्द हो रहा है। उन्हें पूरे शरीर में पसीना आ रहा था, इसलिए पंखा जोर से चलाया था। हमें वह पंखा परेशान कर रहा था। उनका बायाँ हाथ भी दर्द कर रहा था (यह हार्टअटैक के लक्षण हैं)। मैंने उनके लिवर पर चुंबक का दक्षिण ध्रुव और स्प्लीन पर उत्तर ध्रुव रखा। उन्हें अपानवायुमुद्रा करने को कहा और मुँह से “जय हरी विठ्ठल” जोर से कहने को कहा। 15-20 मिनट में पसीना रुक गया और उन्होंने पंखा बंद करने को कहा। बायाँ हाथ और छाती का दर्द खत्म हो गया। रात 2 बजे हम सब सो गए। उन्हें डर न लगे इसलिए यह हार्टअटैक था यह उन्हें चार दिन बाद बताया।

महाराष्ट्र में आषाढ़ मास में भारी बारिश होती है, जिससे पाचन शक्ति मंद होती है और गैस होती है। इसलिए पंढरी की वारी होती है। इसका मतलब विठ्ठल नाम का जप। हमारे पूर्वज कितने बुद्धिमान थे देखो – राम, कृष्ण, विठ्ठल, व्यंकटेश ये सभी विष्णु के रूप हैं, लेकिन महाराष्ट्र के मौसम के अनुसार हमारा देवता विठ्ठल है – आम जनता का सहज आरोग्य।

सिर्फ इस जानकारी से उन्होंने समाज का हित देखा, खुद पैसा नहीं कमाया, इसलिए वे अज्ञानी थे क्या? यदि सच में आप इस कथन पर 100% विश्वास रखते हैं, तो निर्भीकता से “विठ्ठल !!! विठ्ठल !!! विठ्ठल !!!” 108 बार रोज तीन बार कहें और 45 दिनों में अपने कोलेस्ट्रॉल / हृदय के सभी विकार गायब देखें। दवा बिन पैसे की है लेकिन बहुत गुणकारी है। और हाँ, यदि आप नास्तिक भी हैं, तो भी इसे आजमाएं। आखिरकार, जीवन की रक्षा महत्वपूर्ण है,

है ना…!!!

जब कभी भी किसी जरूरतमंद पर ऐसी परिस्थिति आए,तो इस “विठ्ठल” जप को याद करके जरूर आजमाएं..!!

बोलो जय श्रीहरी विठ्ठलनाथ

कहानी अच्छी लगे तो Like और Comment जरुर करें। यदि पोस्ट पसन्द आये तो Follow & Share अवश्य करें ।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply to Rajesh Jamuar Cancel reply