lalittripathi@rediffmail.com
Stories

श्री हनुमानजी और यम

226Views

श्री हनुमानजी और यम

हनुमान जी की यम से मुठभेड़ तब होती है जब हनुमानजी माता सीता का पता लगाने के लिए लंका जाते हैं।   माता सीता को खोज सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद हनुमानजी ने अशोक वाटिका में मेघनाथ के द्वारा ब्रह्मास्त्र का मान रखते हुए खुद को बंधी बनने दिया। बंधी बनाने के बाद हनुमान जी को रावण के दरबार मे ले जाया गया जंहा हनुमान जी ने रावण को समझाया और चेतावनी भी दी किन्तु अहंकारी रावण ने चेतावनियों को नजर अंदाज कर दिया और हनुमानजी की पूंछ में आग लगवा दी।

हनुमानजी तुरंत रावण के दरबार से निकल जाते हैं और लंका को जलाने का निर्णय करते हैं। रावण के सैनिक हनुमानजी को पकड़ने में विफल रहे और हनुमान जी ने लंका को जलाना प्रारम्भ कर दिया पूरी लंका में हाहाकार मच गया।  रावण तब हनुमानजी को पकड़ने के लिए मृत्यु के हिंदू देवता यम को भेजते है।

रावण ने रूद्र मंत्र से यमराज को बंदी बनाकर कैद कर लिया था। यम का हनुमानजी से कोई मुकाबला नहीं था, जो रुद्र कालो के काल महाकाल (शिव) के स्वरूप थे।  हनुमानजी ने अपने शरीर का आकार बढ़ाया और यम को पकड़कर निगल लिया। देखते ही देखते ब्रह्माण्ड में हाहाकार मच गया। कोई मृत्यु नहीं होनी थी। अव्यवस्था फैल जाती। तब श्रीब्रह्मा जी हनुमानजी के पास जाते हैं और उनसे यम को छोड़ने का अनुरोध करते हैं। हनुमानजी यम को छोड़ने के लिए सहमत हो गए, बशर्ते कि यम रावण के सिर पर बैठें और शीघ्र ही उसकी मृत्यु कर दें। यम सहमत हो जाते हैं और हनुमान जी उन्हें छोड़ देते हैं।

यम भी हनुमानजी को यह भी वरदान देते हैं कि हनुमान जी के भक्त मृत्यु के भय पर विजय पा सकेंगे।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

2 Comments

Leave a Reply to Rajesh Jamuar Cancel reply