lalittripathi@rediffmail.com
Stories

शिक्षा का निचोड़

#शिक्षा का निचोड़ #काशी #गंगा #तट #संत #सांप #मंत्र का जाप #दीपक #भ्रम जाल #आंतरिक दीपक #स्वाध्याय #ज्ञानार्जन #

259Views

शिक्षा का निचोड़

काशी में गंगा के तट पर एक संत का आश्रम था। एक दिन उनके एक शिष्य ने पूछा – “गुरुवर! शिक्षा का निचोड़ क्या है?….संत ने मुस्करा कर कहा – “एक दिन तुम स्वयं जान जाओगे।”…कुछ समय बाद एक रात संत ने उस शिष्य से कहा… “वत्स! इस पुस्तक को मेरे कमरे में तख्त पर रख दो।” शिष्य पुस्तक लेकर कमरे में गया लेकिन तत्काल लौट आया। वह डर से कांप रहा था। संत ने पूछा – “क्या हुआ? इतना डरे हुए क्यों हो?”…शिष्य ने कहा – “गुरुवर! कमरे में सांप है।” संत ने कहा – “यह तुम्हारा भ्रम होगा। कमरे में सांप कहाँ से आएगा। तुम फिर जाओ और किसी मंत्र का जाप करना। सांप होगा तो भाग जाएगा।”

शिष्य दोबारा कमरे में गया। उसने मंत्र का जाप भी किया लेकिन सांप उसी स्थान पर था। वह डर कर फिर बाहर आ गया और संत से बोला – “सांप वहाँ से जा नहीं रहा है।” संत ने कहा – “इस बार दीपक लेकर जाओ। सांप होगा तो दीपक के प्रकाश से भाग जाएगा।” शिष्य इस बार दीपक लेकर गया तो देखा कि वहां सांप नहीं है। सांप की जगह एक रस्सी लटकी हुई थी।अंधकार के कारण उसे रस्सी का वह टुकड़ा सांप नजर आ रहा था। बाहर आकर शिष्य ने कहा – “गुरुवर! वहाँ सांप नहीं, रस्सी का टुकड़ा है।अंधेरे में मैंने उसे सांप समझ लिया था।”

संत ने कहा – “वत्स, इसी को भ्रम कहते हैं।संसार गहन भ्रम जाल में जकड़ा हुआ है।ज्ञान के प्रकाश से ही इस भ्रम जाल को मिटाया जा सकता है। यही शिक्षा का निचोड़ है।”

वास्तव में अज्ञानता के कारण हम बहुत सारे भ्रमजाल पाल लेते हैं और आंतरिक दीपक के अभाव में उसे दूर नहीं कर पाते।यह आंतरिक दीपक का प्रकाश निरंतर स्वाध्याय और ज्ञानार्जन से मिलता है।जब तक आंतरिक दीपक का प्रकाश प्रज्वलित नहीं होगा,लोग भ्रमजाल से मुक्ति नहीं पा सकते..!!

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

  • ज्ञान प्रकाश से मन का अंधेरा दूर होता हैं

Leave a Reply to SUBHASH CHAND GARG Cancel reply