lalittripathi@rediffmail.com
Stories

30 वर्ष से मौन, राम मंदिर के लिए किया संकल्प अब होगा पूरा

177Views

30 वर्ष से मौन, राम मंदिर के लिए किया संकल्प अब होगा पूरा

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और कूर्म द्वादशी को रामलाल  की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। वैसे तो राम मंदिर के लिए 500 वर्षों का संघर्ष हुआ यह बात सभी जानते हैं और अनेकों लोगों ने बलिदान दिया यह भी हम जान चुके हैं परंतु न जाने कितने लोगों ने अलग-अलग प्रकार से तपस्या की, संकल्प लिए वह अब धीरे-धीरे हम सबके सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक 85 वर्षीय राम भक्त जो 30 वर्ष बाद अब अपना मौन व्रत प्रभु के चरणों में तोड़ेगी ।

यह राम मंदिर केवल लंबी प्रतीक्षा का ही परिणाम नहीं बल्कि एक बहुत लंबे संघर्ष और बहुत सारी तपस्या तथा संकल्पन का परिणाम है जो आज की पीढ़ियां अपने आंखों से सफल होते देख रही है। अब जरूरत है कि हम भी संकल्प ले की अब राम राज्य की तरफ पूरी निष्ठा से आगे बढ़ेंगे। धर्म मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और अधर्म का नाश करेंगे। अपने बच्चों को धर्म ज्ञान देकर उन्हें राम राज्य में आगे बढ़ाएंगे।

जय श्री राम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

2 Comments

Leave a Reply to SUBHASH CHAND GARG Cancel reply