lalittripathi@rediffmail.com
Stories

हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है, इसलिए धैर्य का साथ कभी नहीं छोड़े

172Views

हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है, इसलिए धैर्य का साथ कभी नहीं छोड़े !

 गंगा जी को पृथ्वी पर लाने के लिए,राजा सगर फिर अंशुमान फिर दिलीप जी ने तपस्या की और वो असफल हुएं तब श्री दिलीप जी के पुत्र भागीरथ जी ने गंगा जी के लिए तीन बार तपस्या की, तब ब्रह्मा जी ने प्रसन्न होकर गंगा जी को भेजा।।  आज हजारों लोग और परिवार उस गंगा जी से अपना जीवन का साधन जुटा रहे हैं, बड़ा काम और सफलता पाने के लिए बड़ा त्याग और संयम जरूरी है, बड़ी सफलता के लिए बड़े तकलीफ भी आते हैं, आपको हतोत्साहित किया जाता है, मन में निराशा अपमान झुझलाहट होने लगती है, लेकिन अगर मन में दृढ़ता है तो आप अपनी कामयाबी हासिल जरूर कर सकते हैं।।

खुद को निम्न,छोटा मत समझिए प्रत्येक अवसर पर प्रयास करते रहना चाहिए, कामयाबी की कहानी सभी की कठिनाई से हो कर गुजरती है, श्री राम को राज्य मिला लेकिन कितना समय जंगल में व्यतीत किया, श्री कृष्ण जी को द्वारका मिली लेकिन कितना कठिन जीवन भोगना पड़ा,  छोटे छोटे जीव भी अपने लिए कठिन कोशिश करते हैं तभी वो सफल होते हैं , एक छोटी चिड़िया भी दस बार कोशिश करके एक घोंसला बना पाती है,   जीवन में कठिनाई बड़ी नही होती, आपके हौसले इरादे बुलंद होने चाहिए।।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

2 Comments

Leave a Reply