lalittripathi@rediffmail.com
Stories

पैसों की तंगी

#पैसों की तंगी #साधु #गरीब औरत #आकाश #कुटिया #मन्त्र #नेक कमाई का धन #ईश्वर कृपा #आंगन #तिजोरी #महाराज #जय श्रीराम

310Views

एक गरीब औरत एक साधु के पास गई,”स्वामी जी! कोई ऐसा पवित्र मन्त्र लिख दीजिये जिससे मेरे बच्चों का रात को भूख से रोना बन्द हो जाये…।” साधु ने कुछ पल एकटक आकाश की ओर देखा फिर अपनी कुटिया में अन्दर गया और एक पीले कपड़े पर एक मन्त्र लिखकर उसे ताबीज की तरह लपेट-बाँधकर उस महिला को दे दिया।  साधु ने कहा, “इस मन्त्र को घर में उस जगह रखना, जहाँ नेक कमाई का धन रखती हो।” महिला खुश होकर चली गई।

ईश्वर कृपा से उस उसके पति की आमदनी ठीक हुई और बच्चों को भोजन मिल गया। रात शान्ति से कट गई। अगले रोज़ भोर में ही उन्हें पैसों से भरी एक थैली घर के आंगन में मिली। थैली में धन के अलावा एक पर्चा भी निकला, जिस पर लिखा था, कोई कारोबार कर लें…। इस बात पर अमल करते हुवे उस औरत के पति ने एक छोटी सी दुकान किराए पर ले ली और काम शुरू किया। धीरे धीरे कारोबार बढ़ा, तो दुकानें भी बढ़ती गईं…। जैसे पैसों की बारिश सी होने लगी…।

पति की कमाई तिजोरी में रखते समय एक दिन उस महिला की नज़र उस मन्त्र लिखे कपड़े पर पड़ी…। “न जाने, साधु महाराज ने ऐसा कौन सा मन्त्र लिखा था कि हमारी सारी गरीबी दूर हो गई?” सोचते सोचते उसने वह मन्त्र वाला कपड़ा खोल डाला…। लिखा था कि:  जब पैसों की तंगी ख़त्म हो जाये, तो सारा पैसा तिजोरी में छिपाने की बजाय कुछ पैसे ऐसे घर में डाल देना जहाँ से रात को बच्चों के रोने की आवाज़ें आती हों..!

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

4 Comments

  • स्व हित पूरा होने के बाद जनहित मेंं सोचने की प्रेरणा का अचूक मंत्र।
    अत्यंत प्रेरणा दायक कहानी।

  • प्रेरणादायक कहानी। हमांरे शास्त्रों में दान का महत्व विस्तार से बताया गया है। परहित सरिस धर्म नहीं भाई !!

Leave a Reply to Lalit Tripathi Cancel reply