
लन्दन के फुटपाथ पर दो भारतीय रुके और जूते पोलिश करने वाले से एक व्यक्ति ने जूते पोलिश करने को कहा। जूते पोलिश हो गये.. पैसे चुका दिए और वो दोनों अगले जूते पोलिश करने वाले के पास पहुँच गये। वहां पहुँच कर भी उन्होंने वही किया। जो व्यक्ति अभी जूते पोलिश करवाके आया था, उसने फिर जूते पोलिश करवाए और पैसे चूका कर अगले जूते पोलिश करने वाले के पास चला गया।
जब उस व्यक्ति ने 7-8 बार पोलिश किये हुए जूतो को पोलिश करवाया तो उसके साथ के व्यक्ति के सब्र का बाँध टूट पड़ा। उसने पूछ ही लिया “भाई जब एक बार में तुम्हारे जूते पोलिश हो चुके तो बार-बार क्यों पोलिश करवा रहे हो”? प्रथम व्यक्ति “ये फिरंगी मेरे देश में राज़ कर रहे हैं, मुझे इन घमंडी फिरंगीयों से जूते साफ़ करवाने में बड़ा मज़ा आता है।
वह व्यक्ति थे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस।
जय श्रीराम
बोस जी की जीत को गांधी ने अपनी हार बताया।
नतीजा बोस जी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
नतीजा सर्वविदित है।।।
Sharad Sir, everyone knows that the entire Congress party was stunned by the victory of Subhash Babu. Jai Shree Ram