lalittripathi@rediffmail.com
Stories

एक अदृश्य स्टिकर

#एक अदृश्य स्टिकर #शारीरिक विकलांग #कृपया धैर्य रखें #शांत #विशेष खयाल #स्टिकर्स चिपकाए #भावनात्मक #सम्मान #जय श्रीराम

237Views

आगे वाली कार कछुए की तरह चल रही थी और बार-बार हॉर्न देने पर भी रास्ता नहीं दे रही थी… मैं अपना आपा खो कर चिल्लाने ही वाला था कि मैंने कार के पीछे लगा एक छोटा सा स्टिकर देखा जिस पर लिखा था  _”शारीरिक विकलांग ; कृपया धैर्य रखें” !

और यह पढ़ते ही जैसे सब-कुछ बदल गया… मैं तुरंत ही शांत हो गया और कार को धीमा कर लिया …यहाँ तक की मैं उस कार और उसके ड्राईवर का विशेष खयाल रखते हुए चलने लगा कि कहीं उसे कोई तक़लीफ न हो मैं ऑफिस कुछ मिनट देर से ज़रुर पहुँचा मगर मन में एक संतोष था। इस घटना ने दिमाग को हिला दिया … क्या मुझे हर बार शांत रहने और धैर्य रखने के लिए किसी स्टिकर की ही ज़रुरत पड़ेगी ?

हमें लोगों के साथ धैर्यपूर्वक व्यवहार करने के लिए हर बार किसी स्टिकर की ज़रुरत क्यों पड़ती है ?  क्या हम लोगों से धैर्यपूर्वक अच्छा व्यवहार सिर्फ तब ही करेंगे जब वे अपने माथे पर कुछ ऐसे स्टिकर्स चिपकाए घूम रहे होंगे कि…….“मेरी नौकरी छूट गई है”, “मैं कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ”, “मेरी शादी टूट गई है”, “मैं भावनात्मक रुप से टूट गया हूँ”, “मेरे प्यारे दोस्त की अचानक ही मौत हो गई”, “लगता है इस दुनिया को मेरी ज़रुरत ही नहीं”,  “मुझे व्यापार में बहुत घाटा हो गया है”……आदि !

दोस्तों , हर इंसान अपनी ज़िंदगी में कोई न कोई ऐसी जंग लड़ रहा है जिसके बारे में हम कुछ नहीं जानते . बस हम यही कर सकते हैं कि लोगों से धैर्य और प्रेम से बात करें .

शिक्षा:- हमे इन सभी अदृश्य स्टिकर्स को भी सम्मान देना चाहिए

जय श्रीराम

शारीरिक विकलांग

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

2 Comments

Leave a Reply to Rajesh Jamuar Cancel reply