नमस्कार, वन्दे मातरम🙏🏻

मैं ललित त्रिपाठी , अलवर राजस्थान से हूँ और वर्तमान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान, जयपुर में पदस्थापित हूँ।
सोशल मीडिया के इस दौर में, पिछले कुछ समय से मैं अपने सोशल मीडिया नेटवर्क में कुछ प्रेरणादायक संदेश, मर्मस्पर्शी कहानियाँ और अनुभव प्रसंग के पोस्ट नियमित रूप से साझा कर रहा हूं। इन पोस्ट पर मिली प्रतिक्रियाओं एवं स्वीकार्यता से उत्साहित होकर और मेरे मित्र समीर जुमनानी के सुझाव से प्रेरित होकर, मेरे आराध्य प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से दिनांक 23 अक्टूबर 2022 से lalittripathi.com पर उक्त पोस्ट को ब्लॉग के रूप में वृहत्तर समूह तक पंहुचाने का प्रयास प्रारम्भ किया है।
Blog का उद्देश्य सोशल मीडिया से जुड़े पाठक बंधुओं को धार्मिक-आध्यात्मिक, सामाजिक- पारिवारिक, प्रबुद्धजनों, नेतृत्वकर्ताओं, पेशेवरों आदि के जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों , आपसी रिश्तो और जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी, मर्मस्पर्शी, मनोविनोदपूर्ण लघु-कहानियों व प्रसंगों को उपलब्ध करा सकूं। जीवन को प्रभावित करने ऐसी कहानियां व प्रसंग पढ़कर पाठक बन्धु ना केवल आत्मसंतुष्टि का अनुभव कर सकेंगे बल्कि परिवार और समाज प्रेम, करुणा, आपसी प्रेम , सौहार्द्र स्थापित करने में अपना योगदान देते हुए लोगों की बिना किसी अपेक्षा के सहायता करने को प्रस्तुत हो सकेंगे।
मुझे आशा भी है और विश्वास भी है कि पाठक बन्धु इन स्वस्थ एवं सुंदर कहानियों, प्रसंगों व एवं संदेशों आत्मसात कर परिवार, समाज और राष्ट्र में सदभावपूर्ण उत्तम वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।
ब्लॉग के उत्तरोत्तर सुधार के लिए आपके सुझाव सदैव आमंत्रित हैं।
संक्षिप्त परिचय
शिक्षा :
राजस्थान के अलवर स्नातक करने के पश्चात उदयपुर से समाजकार्य में पेशेवर डिग्री प्राप्त की।
रुचियाँ:
बचपन से ही क्रिकेट से लगाव रहा और गली क्रिकेट से खेल प्रारंभ कर अन्तर्विश्वविद्यालय टूर्नामेंट तक क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद मिला। खेल के साथ ही संगीत सुनने और गुनगुनाने का भी आनंद मिलता रहता रहता है। लोगों की मदद करने से मुझे बहुत आनन्द मिलता है।
पेशेवर जीवन:
रूरल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट एचआईएचटी (RDI-HIHT) देहरादून से वर्ष 1999 से पेशेवर यात्रा आरंभ कर विश्व खाद्य कार्यक्रम (वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम) के अंतर्गत देवभूमि उत्तरकाशी उत्तराखंड में 4 वर्ष का कार्यकाल बेहद शिक्षाप्रद रहा और अब तक के मेरे जीवन का स्वर्णिम काल माना जा सकता है। इस दौरान मुझे बहुत ही अच्छे दोस्त और मार्गदर्शक मिले, जिनका सानिध्य लाभ अभी भिमिलता रहता है।
वर्तमान में विगत 14 वर्षों से मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय, राजस्थान सरकार में सलाहकार के पद पर कार्यरत हूँ। इस अवधि में मुझे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन में अपनी भूमिका निभाने का सुअवसर प्राप्त हुआ और जीवन की बहुत कुछ बारीकियां सीखने को मिली हैं। सच कहूं तो सरकार में किस प्रकार काम होता है , विगत 14 वर्षों में बड़ी नज़दीकी से देखा और आत्मसात किया।
उपलब्धियां:
एक संस्कारी परिवार में जन्म होने और बेहतर लालन-पालन के कारण और अपने माता पिता और बड़े भाई बहनों का सदैव प्यार और प्रोत्साहन मिलने के कारण मुझमें सदैव आत्मविश्वास प्रचुरता में रहा और दूसरों की सहायता करने में सदैव सुखानुभूति मिलती रही।
पिछले 14 वर्षों में मुझे 7 बार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्मिक का प्रशस्ति पत्र देकर विभाग के मुखिया के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही मुझे दूरदर्शन राजस्थान में चौपाल कार्यक्रम में लाइव वार्ता का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रभु श्रीराम की कृपा से बहुत ही अच्छे परिवारजन, रिश्तेदार और मित्र मिले हैं जो सदैव मेरे साथ खड़े रहते हैं। मेरा ये वृहत्त परिवार प्रभु की कृपा से दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और संबंध और भी प्रगाढ़ होते जा रहे हैं।
मुझे मेरे सोशल मीडिया पोस्ट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लोगों का बहुत अधिक प्यार मिल रहा है।
प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से जीवन मे और भी बहुत सारी उपलब्धियां मेरा इंतजार कर रही है और वह मुझे आप सब के सहयोग व शुभकामनाओं से अवश्य मिलेंगी।
संपर्क:
आप मुझसे इनमें से किसी भी माध्यम से संपर्क कर सकते हैं
फेसबुक: https://www.facebook.com/lalit.k.tripathi.5
इंस्टाग्राम
टि्वटर: https://mobile.twitter.com/lalitkumartrip5(@LalitKumarTrip5)