जय श्री राधे कृष्ण …..
” मेले की भीड़ में बच्चा जब तक अपनों का हाथ पकड़कर चलता है, उसे मेला बहुत सुंदर और खूबसूरत लगता है, पर वही बच्चा अगर मेले में अपनों से बिछड़ जाये तो वही मेला उसे डरावना और नीरस लगने लगता है…। दुनिया के मेले में हम सबकी स्थिति भी यही है, जब तक हम अपनों से जुड़े हुए हैं, उनका हाथ थामे हुए हैं, दुनिया हमें बहुत सुंदर लगती है… इसलिए दोस्तो, हमेशा अपनो का “साथ” और “हाथ” थामे रखिये….!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..