lalittripathi@rediffmail.com
Stories

असफलता का समाधान आत्मविश्वास

50Views

असफलता का समाधान – आत्मविश्वास

मनुष्य के जीवन में हीनता की भावना से असफलता का जन्म होता है इसलिए अपने मन में, अपने हृदय में, कभी भी हीनभावना नहीं रखनी चाहिए सुख-दुख सफलता–असफलता आदि ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । यह हर किसी मनुष्य के जीवन में आते हैं ।विभिन्न कठिन परिस्थितियों एवं हजारों विपत्तियों के बीच भी मनुष्य आत्मविश्वास के सहारे आगे बढ़ता जाता है तथा अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है।

स्वामी रामतीर्थ कहते थे-धरती को हिलाने के लिए धरती से बाहर खड़े होने की आवश्यकता नहीं, आवश्यकता है- आत्मा की शक्ति को जानने की -जगाने की । इस वाक्य में आत्म शक्ति की उस महता का प्रतिपादन किया गया है; जिसका दूसरा नाम आत्मविश्वास है। हमारे देश के कई महापुरुषों ने युग के प्रवाह को मोड़ दिया। स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी ने सशक्त ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को उखाड़ा। उन्होंने अपनी संकल्प शक्ति तथा आत्मविश्वास के सहारे अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया। विश्व में वे ही व्यक्ति नेतृत्व करते हैं , जिनमें आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है। संसार में जितने भी महान कार्य हुए हैं , वे सब आत्मविश्वास की ही कृति हैं । जब तक हमारे भीतर आत्मविश्वास जागृत नहीं होता तब तक हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसलिए कहा गया है कि जीवन में प्रकाश देने वाले सभी दीपक बुझ जाएँ किन्तु मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास की ज्योति जलती रहे तो वह घोर अंधकार में भी अपना पथ ढूंढ लेता है । प्रत्येक व्यक्ति को अपने आत्मविश्वास में कमी के कारणों का पता लगाना चाहिए। अपनी कमजोरियों को दूर करने में घर के लोगों या मित्रों का सहयोग लेना चाहिए । अपने क्षेत्र में असफलता से सफलता प्राप्त करने के उस क्षेत्र के विषय की पूरी जानकारी लेवें । असफलता मिले तो निराश न होवें , बल्कि अपनी कामियों को ढूंढ कर उन्हें दूर करने का प्रयास करें। इसी असफलता के पीछे आगामी सफलता के तत्व छिपे हो सकते हैं , यह तभी संभव होगा, जब आपने आत्मविश्वास की प्रबल शक्ति जागृत कर ली हो। आत्मविश्वास पैदा करने का इरादा मजबूत होना चाहिए। सफल व्यक्तित्व की पहचान आत्मविश्वास से ही बनती हैं। अतः हम कह सकते हैं , कि जब आत्मविश्वास जाग्रत होता है, तो अन्य शक्तियाँ भी उठ खड़ी होती हैं , और आत्म विश्वास के सहारे असम्भव समझे आने वाले कार्य भी आसानी से संभव हो जाते हैं। व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास ही सम्पूर्ण सफलता का आधार है। जीवन में असफलता का समाधान आत्मविश्वास से ही है, और साथ ही सतत, परिश्रम एवं दृढ निश्चय के समक्ष कुछ भी असंभव नहीं है।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

Leave a Reply