lalittripathi@rediffmail.com
Stories

अज्ञात लोग कौन हैं?

111Views

अज्ञात लोग कौन हैं?

कभी सोचा है?….जिन्हें ना किसी मैडल का शौक, ना किसी सम्मान की चिंता …उन्हें कोई रिकॉग्निशन नहीं चाहिए, शायद ये देश उनके बारे में कभी जान भी ना पाए …

कैसे चुका पाएंगे हम इन अज्ञात लोगों का एहसान। चुन चुन के देश के दुश्मन खत्म कर रहे हैं ??…

कहां थे ये अज्ञात लोग आज से कुछ साल पहले ? हम सब के बीच ही, लेकिन हामिद अंसारी जैसे देशद्रोही उन्हें पब्लिक कर देते थे …अभी तो बस पार्टी चल रही है। दाऊद भी लपेटे में आयेगा, Sooner or later, वादा है।

तब तक, सेलिब्रेट करते रहिए, हर दुश्मन की मौत को। और, एक बार कम से कम….

इन अज्ञात लोगों के नाम पर गर्व करिए, पोस्ट डालिए। विश्वास करिए, वो पढ़ते हैं, उन्हें खुशी मिलती है पढ़ के, उन्हें गर्व होता है है कि उन पर देश गौरवान्वित है। छोटा सा शुक्रिया सरकार का भी, उन्हें खुली छूट देने के लिए ।

ये अज्ञात लोग आपके एक एक सही वोट से ही पैदा होते हैं। जय अज्ञात आदमी, जय जय अज्ञात आदमी।

कहानी अच्छी लगे तो Like और Comment जरुर करें। यदि पोस्ट पसन्द आये तो Follow & Share अवश्य करें ।

जय श्रीराम

Oplus_16908288
Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

Leave a Reply