जय श्री राधे कृष्ण …….
“राम नाम बिनु गिरा न सोहा, देखु बिचारि त्यागि मद मोहा, बसन हीन नहिं सोह सुरारी, सब भूषन भूषित बर नारी ।।
भावार्थ:- राम नाम के बिना वाणी शोभा नही पाती, मद-मोह को छोड़ विचार कर देखो । हे देवताओं के शत्रु! सब गहनों से सजी हुई सुन्दर स्त्री भी कपड़ों के बिना (नंगी) शोभा नही पाती…..!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..
