मन में विश्वास पैदा करना सीखो
जब तक हमारे मन में विश्वास पैदा नही होगा तब तक कोई भी कार्य हमारा सफल नहीं हो पाएगा विश्वास सफलता का सबसे बडा राज है , जिस दिन हमारे जीवन में विश्वास पैदा हो गया आप निश्चित मानलों की हर जगह पर विजय प्राप्त होनी प्रारंभ हो गई है।
उगता हुआ सूरज प्रातः काल के समय एक नया विश्वास भेजा करता है उठो जागो प्रकाश से साक्षात्कार करो तुम्हारा पूरा जीवन प्रकाश से परिपूर्ण बनना प्रारंभ हो जाएगा , सूर्य की यह प्रेरणा हमारे भीतर में अपने आप एक नई जागृति का संचार करना प्रारंभ कर देती है जो हमारे जीवन को आगे जाकर ओजस्वी, तेजस्वी , यशस्वी, बर्चस्वी बनाना प्रारंभ कर देती है विश्वास ही इस नई विजय यात्रा का मार्ग प्रशस्त करना प्रारंभ कर देती है ।
जय श्रीराम