जय श्री राधे कृष्ण …….
गरुड़ सुमेरु रेनु सम ताही, राम कृपा करि चितवा जाही, अति लघु रूप धरेउ हनुमाना, पैठा नगर सुमिरि भगवाना….!!
भावार्थ:- और हे गरुड़ जी ! सुमेरु पर्वत उसके लिए रज के समान हो जाता है, जिसे श्री रामचंद्र जी ने एक बार कृपा करके देख लिया । तब हनुमान जी ने बहुत ही छोटा रूप धारण किया और भगवान का स्मरण करके नगर में प्रवेश किया….!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..