lalittripathi@rediffmail.com
Stories

सफल जीवन

#सफल जीवन #? कृष्ण अर्जुन #पतंग #धागे #दर्शन #घर- -परिवार #अनुशासन #माता-पिता #गुरू-और--समाज #रिश्ता #जय श्रीराम

214Views

एक बार अर्जुन ने कृष्ण से पूछा- माधव.. ये ‘सफल जीवन’ क्या होता है ? कृष्ण अर्जुन को पतंग  उड़ाने ले गए।अर्जुन कृष्ण को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था.

थोड़ी देर बाद अर्जुन बोला-माधव.. ये धागे की वजह से पतंग अपनी आजादी से और ऊपर की ओर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें ? ये और ऊपर चली जाएगी|

कृष्ण ने धागा तोड़ दिया .. पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आयी और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई…

तब कृष्ण ने अर्जुन को जीवन का दर्शन समझाया…पार्थ..  ‘जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं.. हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं; जैसे :-घर- -परिवार-अनुशासन–माता-पिता- -गुरू-और–समाज-

और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं…

वास्तव में यही वो धागे होते हैं – जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं.. ‘इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो बिन धागे की पतंग का हुआ…’

     शिक्षा:”दोस्तों,जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना..!!”

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply