lalittripathi@rediffmail.com
Stories

पूर्वजों के बहीखाते -हरिद्वार हर हर गंगे

#पूर्वजों के बहीखाते -हरिद्वार हर हर गंगे #पूर्वजों के बहीखाते #हर हर गंगे #जाति गौत्र किताबो में सुरक्षित #अदभुत विज्ञान #कला का संगम #अस्तित्व #संस्कृति #नागरिकता रजिस्टर #डेटा #सम्मान #जय श्रीराम

255Views

यहाँ के पण्डे आपके आते ही आपके पास पहुँच कर आपसे सवाल करेंगे…..

आप किस जगह से आये है??

मूल निवास, जाति गौत्र आदि पूछेंगे और धीरे-धीरे पूछते-पूछते आपके दादा, परदादा ही नहीं बल्कि परदादा के परदादा से भी आगे की पीढ़ियों के नाम बता देंगे जिन्हें आपने कभी सुना भी नही होगा और ये सब उनकी सैंकड़ो सालों से चली आ रही किताबो में सुरक्षित है । विश्वास कीजिये ये अदभुत विज्ञान और कला का संगम है आप रोमांचित हो जाते है जब वो आपके पूर्वजों तक का बहीखाता सामने रख देते हैं आपके पूर्वज कभी वहाँ आए थे और उन्होंने क्या क्या दान आदि किया…

लेकिन आजकल के बच्चे इन सब बातों को फ़िज़ूल समझते हैं उन्हें लगता है कि ये पण्डे सिर्फ लूटने बैठे हैं जबकि ऐसा नही है ।

ये तीर्थो के पण्डे हमारी सभ्यता,संस्कृति के अटूट अंग है इनका अस्तित्व हमारे पर ही है अपनी संस्कृति बचाइए और इन्हें सम्मान दीजिये । वैसे हिन्दुओ के नागरिकता रजिस्टर हैं ये लोग, पीढ़ियों के डेटा इन्होंने मेहनत से बनाया और संजोया है इन्हें सम्मान दीजिये ।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

2 Comments

Leave a Reply