
सहायता
किसी की सहायता करते समय यह मत सोचिये कि वह भविष्य में वह आपके काम आएगा। बस सहायता करके भूल जाइए क्योंकि यह आशा का भाव ही भविष्य में हमारे दुख का कारण बनता है हम जो भी कर रहे हैं वह परमात्मा देख रहा है.. उससे छिपा नहीं है। दूसरे जो कर रहे है उसे भी वह देख रहा है।
ना किसी को जताईए, ना ही बताइये।बस इतना विश्वास रखिये कि जब ईश्वर ने उसकी सहायता के लिए हमे भेजा तो निश्चित है कि जब हमे भी आवश्यकता होगी वह किसी ना किसी को भेजेगा।
जय श्रीराम