जय श्री राधे कृष्ण ……..
” प्रकृति अपने नियम से कभी नहीं चूकती। अगर पौधे को हम पानी देते हैं तो वह स्वत: हरा भरा रहेगा और यदि हमने उसकी उपेक्षा शुरू की तो उसे मुरझाने में भी वक्त नहीं लगने वाला है। जिन लोगों ने इस दुनियाँ को स्वर्ग कहा उनके लिए यही प्रकृति उनके अच्छे कार्यों से स्वर्ग वन गई और जिन लोगों ने गलत काम किये उनके लिए यही प्रकृति, यही दुनियाँ नरक बन गई…!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..