Are You Sure
अभी कुछ देर पहले ही मैं अपने फोन से कुछ Images (फोटो ) को Delete कर रहा था तो फोन ने मुझसे पूछा “Are You Sure ?”
मैं अचरज में पड़ गया कि एक मशीन भी अपने अंदर Store रहे फोटो के रिश्तों को मिटाने के लिए कन्फर्मेशन ले रहा है ! तो इस मशीन को चलाने वाला इंसान आखिर समझदार कैसे हुआ?
जो रिश्तों को तोड़ने से पहले, संबंधों से मुँह फेरने से पहले उसका दिल एक बार भी ना पूछे कि Are You Sure ?
अगर ये सोचें कि अपनों के बिना रह सकते हैं तो ये आधा सच है, पूरा सच तो यह है कि प्रत्येक हर एक के बिना रह सकता है, किसी के बिना दुनिया रुक नहीं जाती।_
ईश्वर ने हमें जो कुछ दिया है भरपूर ही दिया है, हमारे अच्छे के लिए दिया है और कर्मों के आधार पर दिया है। यह वस्तु… वैभव हो, परिवार हो, मित्र हो, सखा हो। इसलिए किसी से भी रिश्ता तोड़ने की बजाय निभाने की कोशिश ज़रूर करना चाहिए… क्योंकि तोड़ना तो आसान है, कोई भी तोड़ सकता है। जोड़ना कठिन है।
तोड़ने, मुँह मोड़ने के समय खुद से यह ज़रूर पूछें_ AM I Sure !!
और सामने वाले से_…,,
*Are You Sure _??*
जय श्रीराम