lalittripathi@rediffmail.com
Stories

आश्चर्य की बात क्या है

83Views

आश्चर्य की बात क्या है

इस संसार में आश्चर्य की बात क्या है जब आश्चर्य की बात आती है सबका ध्यान अपनी आप भी उसकी ओर केंद्रित होना प्रारंभ हो जाता है क्योंकि आश्चर्य से हर व्यक्ति साक्षात्कार करना पसंद करता है तो आज हम इस विषय पर चिंतन करें संसार में आश्चर्य क्या है ।

हे देवोत्तम! संसार मिलोगे यह महसूस करते हैं कि उनके सामने उनकी मृत्यु हमेशा खड़ी है फिर भी मनुष्य स्वयं ही मृत्यु रहित व्यक्ति के सामान्य आचरण करता है यह भी बड़े आश्चर्य की बात है ।

अब आप समझ गए होंगे संसार में आश्चर्य की क्या बात है मृत्यु हमेशा हमारे द्वार पर दस्तक देकर खड़ी है फिर भी हम अपने आप को सावधान नहीं करते हैं मृत्यु रहित व्यक्ति की तरह अपना जीवन का आचरण करते हैं क्या इससे बड़ा आश्चर्य और संसार के अंदर कोई हो सकता है क्या नहीं हो ही नहीं सकता है इसलिए इस आश्चर्य पर हम अपना ध्यान केंद्रित करना प्रारंभ करें मृत्यु को सामने रखकर अपना जीवन जो आगे बढ़ता है वही व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक दिशा की ओर आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त करने में सफल बन सकता है जो व्यक्ति मृत्यु को दर किनारा करना प्रारंभ कर देता है एक दिन मृत्यु उसको अपने आप ही अपनी आगोश में समेट लेती है ।

ज्ञान की पाठशाला के विद्यार्थी ज्ञान ग्रहण करने के लिए पाठशाला में प्रवेश करते हैं एक्शन के लिए और उनका सोचना प्रारंभ कर देना चाहिए ज्ञान के क्षेत्र में में प्रवेश कर रहा हूं ज्ञान प्राप्त करने का मेरा उद्देश्य क्या है जब विद्यार्थी उद्देश्य को जानना प्रारंभ कर देगा तब उसको अपने आप भी अनुभूति होनी प्रारंभ हो जाएगी जीवन क्षण भंगुर  है जिस दिन यह ज्ञान प्राप्त हो गया उसे दिन विद्यार्थी का ज्ञान ग्रहण करना अपने आप ही सार्थक और सफल बन जाएगा ।

कहानी अच्छी लगे तो Like और Comment जरुर करें। यदि पोस्ट पसन्द आये तो Follow & Share अवश्य करें ।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

Leave a Reply