अंतिमदर्शन
चारों ओर विषैली गंध फैली थी..भीड़ मुँह ढके सारा मंजर चुप चाप देख और सुन रही थी..परंतु कह कोई कुछ नहीं रहा था..बस एक दूसरे को शांत नज़रों से देखे जा रहा था…नगर पालिका की मुर्दा गाड़ी वर्मा जी के दरवाजे पे आकर लगी थी..
किसी ने वर्मा जी की पत्नी के मरने की खबर नगरपालिका को कर रखी थी शायद..नगर पालिका वाले उनका अंतिम-संस्कार करना चाह रहे थे परन्तु वर्मा जी थे की मान ही नहीं रहे थे..और न ही स्ट्रेचर ब्वॉय को अंदर कमरे में जाने दे रहे थे..जहाँ उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर पड़ा था..
चलिए चच्चा हटिए…अब कोई नहीं आने वाला…..चच्ची को ले जाने देजिए…हम भी ज्यादा देर तक नहीं रूक सकते है…वैसे भी आज़ हमको बहुत काम है…काम का लोड भी बहुत ज्यादा है…आज़
स्ट्रेचर ब्वॉय बार बार अपनी घड़ी देख रहा था..और कहे जा रहा था..नहीं नहीं….जरा रूको भाई…वो आता ही होगा… वर्मा जी बाहर की तरफ इशारा करके बोलते है….अरे विदेश से आ रहा है ना मेरा बेटा,आने में थोड़ा समय तो लगेगा ही न …?
उसके रूखे व्यवहार के वावजूद वर्मा जी विनम्रतापूर्वक स्ट्रेचर ब्वॉय से बार बार विनती कर रहे थे…थोड़ी देर और रूक जाओ….साथ मे बेटी और बच्चें भी हैं उसके…कम से कम उन्हें अपनी माँ के अंतिमदर्शन तो कर लेने दो…आखिर तुम भी तो किसी के बेटे हो..यह कहकर वो व्याकुल नज़रों से दरवाजे की ओर देखने लगे…
वो बार बार दरवाजे की तरफ़ दौड़कर जातें और लौटकर भीतर कमरे में पड़ी अपनी पत्नी के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोने लगतें…देखो अभी तक नहीं आऐ वो सब लोग..तुम्हें तो बहुत विश्वास था ना…कुछ हो जाए तुम्हारी बेटी तुम्हें नहीं छोड़ सकती..एक ना एक दिन तो मेरे पास आएगी ही, आखिर कब तक अपनी माँ से दूर रहेगी..
बेटी को पढाने लिखाने के लिए तुमने तो अपने सारे जेवर तक बेच दिए…पर देखो तुम्हारे जीते जी तो नहीं आई वो..तुम्हारे मरने की खबर सुनकर भी लगता नहीं कि वो आ रही..वो अपने बेटे और बेटी का बिगत दो दिन से इंतजार कर रहें थें…लेकिन अभी तक वो लोग आए नहीं थे…
वर्मा जी ने बेटे और बेटी को जब से खबर की थी कि उनकी माँ अब इस दुनिया में नहीं रही..उस खबर के बाद न तो उनके बेटे का फोन लग रहा था और न ही बेटी का….दोनों के फोन लगातार स्विचऑफ बता रहे थे…हालांकि माँ के मरने की खबर सुनकर बेटे ने कहा जरूर था कि वह टिकट लेकर आज शाम को ही निकलता हूँ…कल सुबह तक आ जाऊँगा.. बहू और रास्ते में दीदी भी साथ होगी..लेकिन अब तक नहीं आया था..तीन दिन हो गए आज
अब तक तक तो आ जाना चाहिए था उसे..और छोटी को….आखिर कब तक पत्नी के पार्थिव शरीर को इस तरह रोके रखे रहें…उनकी आत्मा बच्चों को सोच तड़प रही थी…जिन हाथों ने उँगली पकड़कर उन्हें चलना सिखाया, जिन काँधों ने बचपन में सहारा दिया, आज वही माँ बाप बेटे बेटी के लिए जी का जंजाल बन गए थे.एक बार मुड़कर ताकना तक गँवारा नहीं समझ रहे थे…दोनों जिन हाथों को बुढापे में अपने थर्राते पिता के हाथों को थामकर उनका सहारा बनना था…
आज वही बेटा उन्हें बुढापे में मरता छोड़कर विदेश बैठा था..और बेटी की तो क्या कहें..कहा जाता है कि एक मां-बाप को सहारे के लिए बेटियां वरदान होती हैं..एक ही कोख से जन्म लेने वाले दो औलादों में बेटा मां-बाप को ठुकरा सकता है, लेकिन बेटियां अपने माता-पिता का बुरा कभी नहीं चाहती..लेकिन आज..बेटे को छोड़ उनकी बेटी भी उनकी परवरिश को गलत साबित कर रही थी..
वर्मा जी पत्नी का सर गोद में लिए रोए जा रहे.थे..साथ ही साथ मरी पत्नी से बातें किए जा रहें थे….उनके मुर्झाए चेहरे पर चिंता और वेदना की लकीरें कोने कोने पसरी थी..अच्छा हुआ कि तुम मुझसे पहले मर गई….मैं तो यही सोच कर हलकान और परेशान रहता था..मेरे बाद तुम्हारा क्या होगा..मैं हरदम सोचता था कहीं मैं पहले मर गया तो कौन ध्यान रखेगा तुम्हारा….
अब कम से कम तुम्हारी चिंता तो नहीं रहेगी मुझे…फिर मेरा क्या है..मैं तो यूँ भी जिंदा होकर भी लाश ही हूँ..और मुझे लाश बनाया है तुम्हारी अंधी ममता ने..तुम्हारे निश्चल एवं निश्वार्थ प्रेम ने..जिसका आज किश्त भर रहा हूँ मैं..कहकर पत्नी को सीने लगा रोने लगें..
तभी स्ट्रेचर ब्वॉय की आवाज ने उनका ध्यान भंग किया….स्ट्रेचर ब्वॉय लगभग खिसियाहट भरे लहजे में कहने लगा…हटिए भी चाचा..अब ले जाने दिजिए..कोई नहीं आएगा तुम्हारा अब …मुझको ही अपना बेटा समझ लो और चच्ची को ले जाने दो….
वर्मा जी ने भी मानों नियति से हार मान ली हो जैसे…उनके न न करते करते भी स्ट्रेचर ब्वॉय कमरे के अन्दर घूँस गया…लेकिन अगले ही पल..आश्चर्य से उसकी कदमें पीछे हो गए….बिस्तर पर एक नहीं दो मृत शरीर पड़े थे..सड़ी सिकुड़ी दो लाश और ऐक उसको सीने से लगाये.. ऐक की नजरे खिड़की से किसको तक रही थी.. और दुसरे की नजरें उसको तक रही थी
एक लाश बर्मा जी की पत्नी की थी और दूसरी उनकी खुद की..यह देख स्ट्रेचर ब्वॉय की नज़रे वर्मा जी को ढूँढ रही थी लेकिन वो कहीं नहीं थे..सच का ऐहसास होने के बाद स्ट्रेचर ब्वॉय की रूह काँप गई कि वो इतनी देर से वर्मा जी नहीं बल्की उनकी आत्मा से बाते किए जा रहा था..
इतनी देर वर्मा जी की आत्मा ने उसका रस्ता रोक रखा था… और मानो सुनिश्चित करना चाहते हो की उनका अंतिम संस्कार उनका बेटा ही करे और स्ट्रेचर ब्वॉय के मुझे अपना बेटा मान लो कहते ही निश्चिंत होकर चल दिए हो
दूसरी तरफ़ बूढ़े मां-बाप को उनके जवान बच्च्चों के इस तरह मरता छोड़ जाने से पूरे मुहल्ले की आंखें दर्द से छलछला रही थी..सबकी आँखें नम थी..हाँ ये अलग बात थी जो किसी ने लाश को छुआ तक नहीं था और न ही उन दोनों के अंतिम स्नान और कर्म की जहमत उठाने की कोशिश की थी..
अकेला स्ट्रेचर ब्वॉय वेदना में डूबा अपना कर्म कर रहा था..आज वो मुर्दों की बस्ती से दो मुर्दे साथ ले जा रहा था…. श्राद्धकर्म करने के लिए..क्योंकि और कुछ न सही वर्मा जी का अंतिमदर्शन तो सिर्फ़ उसने ही किया था…फिर चाहे उनकी आत्मा ही सही..
दोनों की लाश जलाते स्ट्रेचर ब्वॉय मन ही मन सोच रहा था कि कैसे अभागे माता पिता हैं दोनों..दुनिया पितृ_दिवस और मातृ_दिवस मनाती रहती है और इन्हें मरकर भी उनके बच्चों के हाथों मुखाग्नि तक नसीब नहीं..
कहानी अच्छी लगे तो Like और Comment जरुर करें। यदि पोस्ट पसन्द आये तो Follow & Share अवश्य करें ।
जय श्रीराम
फिर भी लोगों को विदेश भेजने की ललक लगी रहती हैं