जय श्री राधे कृष्ण …..
” मीठे हलवे की कटोरी में काजू, बादाम, सूजी तो दिखाई देते हैं पर जिससे इसमें मिठास है….वह शक्कर नजर नहीं आती है। ठीक है ऐसे ही मेरे जीवन में भी, आप जैसे लोग हैं, जो रोजाना दिखाई तो नहीं देते, पर आपके अपनेपन की मिठास मेरे जीवन को हमेशा आनंदित करती रहती है…!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..