lalittripathi@rediffmail.com
Stories

मित्रता दिवस

86Views

मित्रता दिवस

दुनिया के देश दो बार मित्रता दिवस मनाते हैं। भारत समेत बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश हर साल अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती दिवस मनाते हैं। हालांकि अन्य कई देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

कहते हैं बुरा समय हो या अच्छा समय, एक दोस्त ही है जिसकी जरूरत हर इंसान को हमेशा रहती है। क्यूंकि एक सच्चा दोस्त ही जीवन के हर पड़ाव पर कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहता है, जिसके साथ हम अपने दिल की हर बात बेझिझक होकर शेयर कर सकते हैं। दोस्ती के नाम हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य ना सिर्फ दोस्ती का जश्न मनाना है, बल्कि ये दिन नए लोगों से मिलने और उनके साथ दोस्ती बढ़ाने का जरिया बनता है। वर्ष 2024 में भारत में फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा।

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत -दोस्ती के सेलीब्रेशन के इस दिन की शुरुआत सबसे पहले परागुआ में हुई थी। यहां पहली बार 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था। यही कारण है कि अधिकांश देशों में आज भी फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को ही मनाया जाता है। जबकि ओबर्लिन में हर साल 8 अप्रैल को ही ये दिन सेलिब्रेट कर लिया जाता है।

अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की वजह- अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे एक कहानी है। जिसके अनुसार, अमेरिका की सरकार ने साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति को मार दिया था। जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने अपने दोस्त की मौत के गम में सुसाइड कर लिया। दोस्ती की ये मिसाल सामने आने के बाद अमेरिका ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का निर्णय लिया। फिर समय के साथ ये चलन अन्य देशों तक भी पहुंच गया। यही कारण है कि आज भारत समेत तमाम देशों में भी अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

फ्रेंडशिप डे मनाने का उद्देश्य-

दोस्ती से जुड़े इमोशंस को बनाए रखने और दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन लोग दोस्त के प्रति अपना प्यार, अपना भरोसा जताने के लिए उन्हें फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं और फ्रेंडस फॉरेवर रहने का वादा करते हैं। दोस्ती की अहमियत बताने के लिए इस दिन एक-दूसरे को सप्राइज और गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

Leave a Reply