जय श्री राधे कृष्ण …..
“बहुरि राम छबिधाम बिलोकी, रहेउ ठटुकि एकटक पल रोकी, भुज प्रलंब कंजारुन लोचन, स्यामल गात प्रनत भय मोचन ।।
भावार्थ:– फिर शोभा के धाम श्री राम जी को देख कर वे पलक (मारना) रोक कर ठिठक कर (स्तब्ध हो कर) एकटक देखते ही रह गये । भगवान की विशाल भुजाएँ हैं, लाल कमल के समान नेत्र हैं और शरणागत के भय का नाश करने वाला सांवला शरीर है…!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..
