जय श्री राधे कृष्ण …….
“बैठेउ सभा खबरि असि पाई, सिंधु पार सेना सब आई, बूझेसि सचिव उचित मत कहहू, ते सब हँसे मष्ट करि रहहू ।।
भावार्थ:– ज्यों ही वह सभा में जा कर बैठा, उस ने ऐसी खबर पाई कि शत्रु की सारी सेना समुद्र के उस पार आ गईं है, उस ने मंत्रियों से पूछा कि उचित सलाह कहिए (अब क्या करना चाहिए ?), तब वे सब हँसे और बोले कि चुप किए रहिये (इसमें सलाह की कौन सी बात है?…..!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..
