जय श्री राधे कृष्ण …….
“प्रभु पद पंकज नावहिं सीसा, गर्जहिं भालु महाबल कीसा, देखी राम सकल कपि सेना, चितइ कृपा करि राजिव नयना ।।
भावार्थ:– वे प्रभु के चरण कमलों में सिर नवाते हैं । महान बलवान रीछ और वानर गरज रहे हैं । श्री राम जी ने वानरों की सारी सेना देखी । तब कमल नेत्रों से कृपा पूर्वक उन की ओर दृष्टि डाली……..!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..
