lalittripathi@rediffmail.com
Stories

अपने हाथों से अपने धर्म का अपमान ना करें

#अपने हाथों से अपने धर्म का अपमान ना करें #करवा चौथ #त्यौहार #खतरनाक #प्रचलन #हिन्दू त्यौहार #फेसबुक #व्हाट्सएप #स्पेशल करवाचौथ रिचार्ज #लालची #रिश्वतखोर #जन्माष्टमी # श्री कृष्ण #दिवाली #पटाके #विजयादशमी #श्री राम-माता सीता # गणेश जी #ध्वनि प्रदूषण #धर्म की रक्षा #जय श्रीराम

175Views

करवा चौथ आने वाला हैं त्यौहार शुरू होने वाले हैं आजकल.. एक बड़ा खतरनाक प्रचलन चला है हिन्दुओं में..,वह यह कि.. जैसे ही कोई हिन्दू त्यौहार आने वाला होता है, हम हिन्दू खुद ही.. उस त्यौहार को ऐसे पेश करते हैं जैसे वो.. उनके ऊपर बोझ है उनका भद्दा मजाक.. फेसबुक और व्हाट्सएप पर बनाते हैं , और अपने ही त्यौहारों की..पवित्रता गम्भीरता.. खत्म कर देते हैं !!

देखिए क्या लिखा है,, ~ आदरणीय पति देव ! आपको सूचित किया जाता है कि आपके लम्बी आयु की वैलिडिटी खत्म होने वाली है और रिचार्ज की तिथि आ गयी है..!  01 नवंबर 2023 को.. स्पेशल करवाचौथ रिचार्ज करवाकर.. लंबी उम्र पाएं। पत्नी के त्याग का मजाक बनाकर.. पत्नी को लालची और.. रिश्वतखोर बताने लगते हैं …..

हिन्दू धर्म की विडंबना देखिए :– जन्माष्टमी आयी तो श्री कृष्ण को टपोरी तडीपार और ना जाने क्या-क्या कहा!  गणेश जी आये तो उनका भी मज़ाक़ बनाया!  नवरात्रि आयी तो ये चुटकुला आया “नौ दिन दुर्गा-दुर्गा फिर मुर्गा-मुर्गा…” विजयादशमी पर श्री राम-माता सीता और रावण पर चुटकुले चले!  अब दिवाली पर भी कुछ ना कुछ.. आ जायेगा!

कभी सोचा है कि वास्तव में कौन है जो.. ये सब पोस्ट कर रहा है???….ये कभी किसी ने भी जानने की कोशिश नहीं की..! बस अपने मोबाइल पर आया तो बिना सोचे समझे फॉरवर्ड करने की वही.. भेड़ चाल चालू..!! एक हमारा मीडिया.. पहले ही हिन्दू त्यौहारों के पीछे पड़ा है- होली पर पानी बर्बाद होता है!  दिवाली पर पटाके छोड़ना प्रदूषण है! नवरात्री पर 10 बजे के बाद गरबा ध्वनि प्रदूषण हो जाती है!  करवा चौथ और नाग पंचमी पाखंड है!

हिन्दुओं को यह लगता है कि अपने पर्व का मज़ाक़ बनाना सही है तो.. इससे बड़ी लानत क्या होगी??....इस तरह के मैसेज बनाने वाले.. हिन्दू विरोधी तत्व.. जानते हैं कि.. हम हिन्दू.. अपने धर्म को लेके सजग नहीं हैं और.. एडवांस्ड दिखने के चक्कर में.. कुछ भी फॉरवर्ड कर देंगे.. तभी ये ऐसे मैसेज बनाकर सर्कुलेट करते हैं!!  किसी और.. धर्म के लोगों को.. उनके धर्म के जोक्स पढ़ते या फॉरवर्ड करते देखा है क्या ? उनको तो छोड़ो, आप भी उनके धर्म के जोक्स फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचते हो कि.. ये मैसेज आगे भेजूँ या नहीं?? तो हिन्दू धर्म का मज़ाक़ उड़ाते शर्म नहीं आती..??….मेरा करबद्ध निवेदन है 🙏 कि..अपने हाथों से अपने धर्म का अपमान ना करें..!! कृपया अपने सभी मित्रो को.. अपने ही धर्म का.. मज़ाक ना उडाने की सलाह दें || प्रभु श्री कृष्ण नें कहा था – “यदि आप धर्म की रक्षा करोगे तो.. धर्म भी आपकी रक्षा करेगा ||🙏

कृपया अपने जिम्मेदारी समझते हुए इसको शेयर अवश्य कीजिए

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

Leave a Reply