lalittripathi@rediffmail.com
Stories

समुद्र

#समुद्र 3समुद्र चोर #समुद्र मेरा पालनहार #समुद्र हत्यारा #अनमोल मोती #समुद्र दानी #विशाल #शांति #जय श्री राम

238Views

समुद्र

समुद्र के किनारे जब एक लहर आयी तो एक बच्चे का चप्पल ही अपने साथ बहा ले गयी.. बच्चा रेत पर अंगुली से लिखता है “समुद्र चोर है“…उसी समुद्र के एक,  दूसरे किनारे कुछ मछुवारा बहुत सारी मछलियाँ पकड़ लेता है. ..वह उसी रेत पर लिखता है “समुद्र मेरा पालनहार है“☺एक युवक समुद्र में डूब कर मर जाता है….उसकी मां रेत पर लिखती है,  “समुद्र हत्यारा है“🤔

एक दूसरे किनारे एक गरीब बूढ़ा टेढ़ी कमर लिए रेत पर टहल रहा था…उसे एक बड़े सीप में एक अनमोल मोती मिल गया, वह रेत पर लिखता है…. “समुद्र दानी_है“😊

…. अचानक एक बड़ी लहर आती है और सारे लिखा मिटा कर चली जाती है😂😂😂

मतलब समंदर को कहीं कोई फर्क नहीं पड़ा कि, लोगों की क्या राय हैं उस के बारे में ,अपनी लहरों में मस्त रहा आता है.. 👍  अगर विशाल समुद्र बनना है तो किसी की बातों पर ध्यान ना दें….अपने उफान और शांति समुंदर की भाँती अपने हिसाब से तय करे।

जय श्री राम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply