lalittripathi@rediffmail.com
Stories

पेट भरता या पैर

#पेट भरता या पैर #एकबार नानाजी देशमुख जी #अटलजी #महत्वपूर्ण #संघ #जय श्री राम

416Views

अटलजी जब संघ के प्रचारक थे तब नानाजी देशमुख विभाग प्रमुख थे। एकबार नानाजी देशमुख जी ने देखा कि अटलजी के पैरों में चप्पल नहीं है तब नानाजी देशमुख ने उन्हें 2 रुपये चप्पल खरीदने के लिए दिया।

2 महीने बाद एक कार्यक्रम में नानाजी देशमुख ने फिर से अटलजी को जब देखा कि उनके पैरों में चप्पल नहीं है तब उन्होंने अटलजी से पूछा कि अटलजी आपके पैरों में चप्पल क्यों नहीं?

तब अटलजी ने हंसते हुए कहा वह तो पेट में चले गए क्योंकि पैरों की देखभाल से ज्यादा महत्वपूर्ण पेट की देखभाल है। मैंने उन पैसों से खाना खा लिया क्योंकि मैं 2 दिनों से कुछ खाया नहीं था!

सोचिए वह कैसा कठिन दौर रहा होगा और संघ के जनसंघ के पुराने लोगों ने कितना त्याग और बलिदान देकर आज संघ और बीजेपी को इस मुकाम तक पहुंचाया है!  कोटि कोटि नमन

जय श्री राम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply