lalittripathi@rediffmail.com
Stories

भक्त की लाज

#भक्त की लाज #साधक #माता दुर्गा #परम भक्त #ब्रह्ममुहूर्त #खरगोश #दक्षिणा #सिद्ध पुरुष #काशी #जय श्री राम

289Views

स्वतंत्रतापूर्व की बात है। वाराणसी के एक साधक थे, सुदर्शन जी। माता दुर्गा के परम भक्त। ब्रह्ममुहूर्त का समय था, वे गंगा जी के जल में कमर तक खड़े जाप कर रहे थे। तभी उधर से एक बाहुबली का बजरा आ निकला। उस आदमी ने विनोद में इनसे पूछा कि, “महाराज, गंगा जी के तल में क्या होगा ?” महाराज ने आव देखा न ताव, कह दिया, “गंगा जी में ? खरगोश होगा, और क्या!”

कहाँ तो वह बाहुबली महाराज जी को श्रद्धावश कुछ दक्षिणा देने की सोच रहा था, कहाँ यह उलटबाँसी सुन कर वो तिनक गया। “तीन बार जाल डालो”, वो गरजा,”। अगर खरगोश निकले तो महाराज का घर भर दो। न निकले तो इस ऐंठ का इनको फल चुकाना होगा।”

एक दो लोगों ने सुदर्शन जी को इशारा किया कि माफी माँग लें। सुदर्शन जी माफी माँगने वाली मिट्टी के बने नहीं थे। वो अपने वक्तव्य से टस से मस न हुये। जाल पड़ा। कुछ न निकला। दूसरी बार पड़ा। कुछ न निकला। सुदर्शन जी के माथे पर शिकन तक न आई। “अभी तीसरी बार बाकी है, भाई”, वे हँस रहे थे।

क्रोध में जल रहे बाहुबली ने आदेश दिया, “डालो जाल। डालो एक आखिरी बार।” जाल डाला गया। बाहर निकला तो हैरत से देखा लोगों ने, जाल में दो जीते जागते खरगोश मौजूद थे। भय से काँपता बाहुबली सुदर्शन जी के चरणों में जा गिरा। “आप सिद्ध पुरुष हैं। मुझ मूरख को माफ कर दो, महाराज।”

वह अपने लोगों की तरफ घूमा, “गुरू जी के साथ जाओ। जो आदेश करें, वो व्यवस्था करके लौटना।” सुदर्शन जी इनकार में सर हिला रहे थे। ” तू हमारी व्यवस्था क्या करेगा! हमारी फिक्र करने के लिये माँ हैं। तू अपनी राह जा, हम अपनी राह चले।”

काशी की सँकरी गलियों में सुदर्शन अपने घर की ओर चले जा रहे थे कि उनके मन को एक थप्पड़ लगा। वो अचकचा कर खड़े रह गये। सामने एक अनिंद्य सुन्दर किशोरी खड़ी थी। “तू जनम भर पागल ही रहेगा क्या रे! “वो हँसी और सुदर्शन मंत्रमुग्ध देखते रह गये,वह बोली “कुछ और न सूझा कहने को ? खरगोश! देख, चुनार के जंगल की कँटीली झाड़ियों में खरगोश ढूंढते, पकड़ते मेरी चुन्नी तो फटी ही, हथेलियों में खून निकल आया।”

सुदर्शन की आँखों से आँसुओं की धार बह निकली, “क्षमा कर दो, माँ। अपने इस मूर्ख, नालायक और उजड्ड पुत्र को क्षमा कर दो।” और वे भगवती के चरणों में जा गिरे।

जय श्री राम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply