lalittripathi@rediffmail.com
Stories

महादेव पर भरोसा

#महादेव पर भरोसा #भोलेनाथ #विश्वास #परिवार #रेडियो #नास्तिक #आस्था #भोजन #जिज्ञासा #आदेश #हर हर शंभू #जय श्रीराम

278Views

दोस्तो एक बार, एक अत्यंत गरीब” महिला,जो “भोलेनाथ ” पर बेइंतिहा “विश्वास”करती थी !!! अत्यंत ही, विकट स्थिति में आ गई !!!!!  कई दिनों से खाने के लिए,पूरे परिवार को नहीं मिला !!!

एक दिन, उसने रेडियो के माध्यम से,”महादेव” को, अपना सन्देश भेजा, कि वह उसकी मदद करे !!यह प्रसारण,एक “नास्तिक, घमण्डी,और अहंकारी”,” उद्योगपति” ने,सुना !!!! और उसने सोचा कि, क्यों न, इस महिला के साथ, कुछ ऐसा “मजाक” किया जाये,कि उसकी “महादेव” के प्रति “आस्था”, डगमगा जाये !!!!

उसने, अपने “सेक्रेटरी” को कहा, कि वह,”ढेर सारा खाना “और” महीने भर का राशन”, उसके घर पर, देकर आ जाये !!!!   और जब वह महिला पूछे, किसने भेजा है ??? तो, कह देना, कि “शैतान” ने भेजा है !!!

जैसे ही, “महिला”के पास,सामान पंहुचा !!!! पहले तो, उसके” परिवार”ने, तृप्त होकर, भोजन किया !!!! फिर, वह सारा राशन,”अलमारी” में रखने लगी !!!  जब,”महिला” ने पूछा नहीं कि, यह सब किसने भेजा है ????

तो,”सेक्रेटरी” से रहा नहीं गया, और पूछा !!!!

आपको क्या “जिज्ञासा” नहीं होती कि, यह सब किसने भेजा है ???  उस”महिला” ने,”बेहतरीन” जवाब दिया !!!

मैं इतना क्यों सोंचू, या पूंछू ?? मुझे, मेरे “महादेव” पर,”पूरा भरोसा” है !!!! मेरा “महादेव”, जब आदेश देता है, तो, “शैतानों”को भी, उस “आदेश” का, पालन करना पड़ता है… सत्य सनातन धर्म🙏 हर हर महादेव🙏🏻

हर हर शंभू 🙏🏻

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply