lalittripathi@rediffmail.com
Stories

जब भी मन हारने लगे

#जब भी मन हारने लगे #सोच #समस्याएं #परिस्थितियाँ #समस्याएं #प्रार्थना #भगवान #जय श्रीराम

186Views

सिर्फ हमारी सोच का फर्क होता हैं, वरना समस्याएं जब आती हैं तो वह हमें कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती हैं। परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं, उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं।

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता हैं, और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता हैं। जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती हैं, और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बा देकर जाती हैं।

गलती जीवन का एक पन्ना हैं, लेकिन रिशता पूरी किताब हैं जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ना। किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply