जय श्री राधे कृष्ण ……..
” परमात्मा जब किसी से नाराज़ होता है तो वह उसका भोजन नहीं बन्द करता, और न ही जीव को कोई दुख देता है, और न ही सूर्य को आज्ञा देता है कि इसके आंगन को रोशनी नहीं देना! बल्कि परमात्मा जब किसी से नाराज़ होता है, तो वह उसका वो वक्त छीन लेता है जिस वक्त वह पूजा-पाठ कर सके। परमात्मा की पूजा-पाठ न कर सकना उस परमात्मा की नाराज़गी की सबसे बड़ी निशानी है। और जो जीव हर रोज़ भजन-पूजन करते हैं, तो वह खु़शनसीब हैं कि परमात्मा उस जीव से बहुत ख़ुश हैं। जीव को पल-पल परमात्मा का आशीर्वाद अपने ऊपर समझना चाहिए……!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..
