lalittripathi@rediffmail.com
Stories

सेलिब्रिटी- यशोदा मां

#सेलिब्रिटी- यशोदा मां #पीली साड़ी #कृष्ण भगवान #भक्ति #त्याग #श्री बांके बिहारी मंदिर #गौशाला मंदिर धर्मशाला #निर्माण #जय श्रीराम

194Views

पीली साड़ी गले में कृष्ण भगवान की कंठमाला.. आज के युग की  यशोदा मां 🙏  शायद आप लोग इन्हें नहीं जानते लेकिन बहुत शीघ्र ही पूरा भारतवर्ष इन्हे जान जाएगा… धर्म के प्रति इनकी भक्ति वह त्याग के आगे हमारी सभी पूजा अर्चना छोटी रह जाती हैं…   मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर पिछले 30 वर्षों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करने वाली इन माता का नाम यशोदा है.. मात्र 20 वर्ष की आयु में इनके पति की मृत्यु हो गई थी, आज माताजी 50 साल की हो चुकी हैं इस दौरान माताजी ने श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करके  51  लाख 10 हजार 25 रुपए 50 पैसे इकट्ठा करके 40 लाख  रुपए की रकम से एक गौशाला मंदिर धर्मशाला का निर्माण कर डाला…

धर्म क्या है यह इन यशोदा मां से जानिए.. आप लोगों ने पैसों के पीछे भागने वाली फिल्मी सितारों नेताओं खेल सेलिब्रिटी को शेयर करके बहुत फेमस किया आइए सब मिलकर यशोदा मां को भी प्रसिद्ध  करते हैं और इन्हें इनका सम्मान दिलाते हैं 

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

1 Comment

Leave a Reply