जय श्री राधे कृष्ण ……..
” जब ट्रेन किसी सुरंग में से गुजरती है और एकदम से अंधेरा हो जाता है तो हम अपनी टिकिट को फेक कर ट्रेन से बाहर नही कूदते हो, क्योकि हमे ट्रेन को चलाने वाले पर भरोसा होता है । इसी तरह जब जिंदगी की ट्रेन कठीन दुखो ओर कष्ट के अंधेरे से गुजर रही हो तो जिंदगी के ट्रेन को चलाने वाले पर भरोसा रखना चाहिए वो अंधेरो से जरूर निकाल देगा बस कभी कभी ये सुरंग छोटी होती है तो कभी कभी बहोत लम्बी, पर विश्वास रखो सुरंग ही है । जिसके दूसरी तरफ रोशनियां ओर उजाला ही उजाला होता है…!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..