lalittripathi@rediffmail.com
Stories

चीटिंग:- एक प्यार ऐसा भी

#चीटिंग:- एक प्यार ऐसा भी #बूढ़ी माँ #नींद की गोली #आशीर्वाद #विटामीन की गोली #विटामीन की गोली

434Views
630-01877560 Model Release: Yes Property Release: No Portrait of a mature woman and her son holding a gift and smiling

नींद की गोलियों की आदी हो चुकी बूढ़ी माँ नींद की गोली के लिए ज़िद कर रही थी। बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी। बहु डॉक्टर थी। बहु सास को नींद की दवा की लत के नुकसान के बारे में बताते हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी। जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा दिखाकर नींद की गोली पाने का प्रयास किया।। अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी। बेटे ने आते ही कहा,’माँ मुहं खोलो। पत्नी के मना करने पर भी बेटे ने जेब से एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी। पानी भी पिला दिया। गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी।

 पत्नी ने कहा..ऐसा नहीं करना चाहिए पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया। विटामीन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी।

धीरे से बोली..आप माँ के साथ चीटिंग करते हो।

पति बोला.. बचपन में माँ ने भी चीटिंग करके कई चीजें खिलाई है। पहले वो करती थीं। अब मैं बदला ले रहा हूँ। यह कहते हुए बेटा मुस्कुराने लगा।

जय श्रीराम

Lalit Tripathi
the authorLalit Tripathi
सामान्य (ऑर्डिनरी) इंसान की असमान्य (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी) इंसान बनने की यात्रा

Leave a Reply