जय श्री राधे कृष्ण ……..
” परमात्मा हर समय हमारे साथ है, हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि वह हमें कब, कहां और कैसे-कैसे बचाता है, हमारी किस प्रकार मदद करता है लेकिन हमारे जीवन में कभी जरा भी कष्ट तकलीफ आए तो हम गिला शिकवा करने से नहीं चूकते, एक बात का पक्का निश्चय कर लें कि जो भी हो रहा है उसके पीछे कोई न कोई कारण है जिसमें निश्चित हमारी ही कोई भलाई छिपी है, इसलिए हर तरह की ज़िद छोड़कर जो भी जैसा भी हो रहा है उसे ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार करें, एवं ईश्वर के प्रति सदैव शुकराना करना चाहिए..!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..