जय श्री राधे कृष्ण ……..
” सुदामा कृष्ण से मिलने द्वारका गये, भेंट में देने के लिए एक चावल की पोटली ले गये थे। उसे बगल में दबाये हुए थे,संकोचवश दे नहीं रहे थे। कृष्ण ने उसे देख कर कहा जानते नहीं दुनिया की रीति-यहाँ पहले देना पड़ता है बाद में कुछ मिलने का सुयोग बनता है। सुदामा उनका संकेत समझा गये ओर निज की पोटली उनके हाथ पर रख दी। हर भक्त को यही करना पड़ता है….!!
सुप्रभात
आज का दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण हो..।
सुप्रभात
बहुत बहुत सुंदर
अतिसुंदर
जय श्रीराम